सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान कुल 50 मामलों में से 8 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह ने तहसील के कर्मचारियों के पेंच कसते हुए कहा कि सबसे अधिक मामले राजस्व के आ रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि ग्रामीण इलाकों में कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी मामलों का निस्तारण 1 सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया । साथ ही पुलिस , विकास, खाद्य एवम रसद , बाल विकास के सभी मामलों का निस्तारण त्वरित करते हुए इसकी सूचना तहसील को देने का निर्देश दिया । इस दौरान तहसीलदार रामनरायण वर्मा , सीओ सिकंदरपुर पवन कुमार ,खंड विकास अधिकारी नवानगर सुनील वर्मा प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ,पकड़ी योगेश यादव , सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानंद यादव सहित सभी अधिकारी कर्मचारी व लेखपाल उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments