प्रधानमन्त्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया डिजिटल साक्षर
विशाल संस्थान सी•एस•सी• प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र द्वारा डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम एवं प्रधानमन्त्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 300 ग्रामीणों को निःशुल्क डिजिटल साक्षर कर डिजिटल साक्षरता का प्रामाणपत्र वितरित किया गया।
सीएससी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों आशा ,आंगनवाड़ी, राशन डीलर एवं ग्राम प्रधान को भी डिजिटल साक्षर किया गया।
साक्षर होने वाले ग्रामीणों में 47.33% महिला तथा 52.67% पुरुष ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें 23GEN, 34%OBC, 29.3% SC तथा 13.3%ST वर्ग शामिल रहें।
कार्यक्रम के जिला प्रबंधक अजय कुमार दुबे एवं समन्वयक अरविन्द शुक्ला ।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments