Ticker

6/recent/ticker-posts

एक बार फिर यू पी बिहार को जोड़ने वाली पीपा पुल पर आवागमन हुई बाधित,बढ़ी लोगों की मुश्किलें




सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के बीच पीपा पुल के निर्माण कार्य अभी पूरा न होने के कारण उसपर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

ठेकेदार व विभागीय लापरवाही की वजह से अभी तक पीपा पुल चालू नहीं  हो पाया है।
जिससे यूपी और बिहार को आने जाने वाले लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करके नाव के माध्यम से जाना आना पड़ रहा है। 

अभी भी लोगों तथा विभागीय लोग के बताने के अनुसार 2 से 3 दिनों में आवागमन चालू हो पाएगा।
दरौली की साइड से 44 पीपे लगाए गए हैं जिनपर लगाई गई लकड़ियों के बीच का फासला ज्यादा तथा लकड़ियां काफी जर्जर हो चुकी हैं।
पीपा में लगे कर्मियों  का कहना है कि लकड़ियों की कमी होनें से, आपस में एक दूसरे से दूरी दूरी पर रखी गई हैं। 

लकड़ियों के बीच फासला होनें की वजह से लोगों को नदी में गिरने का खतरा बना हुआ है। लकड़ियों के बीच दूरी होनें के कारण हफ्ते दिन के अंदर ही किसी व्यक्ति की बाइक नदी में गिर गई थी।

रिपोर्ट-सनोज कुमार चौहान

Post a Comment

0 Comments