Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी युवक के मौत की गुत्थी








सिकन्दरपुर।  
थाना क्षेत्र के गांगकिशोर गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक का शव उसके ट्यूबेल ( खेत के पास बनी मड़ई)में पड़ा हुआ देखर उसके चाचा नें शोरगुल मचाया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।




इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बलिया भेज दिया।  वही मामले की छानबीन शुरू कर दिया।  

मिली जानकारी के अनुसार गांगकिशोर गांव निवासी दुर्गेश वर्मा उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विनोद वर्मा, गंगकिशोर गांव निवासी लालबाबू राय का ट्रैक्टर चलाता था अभी वह अविवाहित था घर पर केवल उसकी मां रहती थी बड़ा भाई  मुकेश वर्मा सूरत में अपने परिवार को लेकर रहता है और  किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। 




मृतक घर से बाहर कुछ दूरी पर स्थित ट्यूबेल (मड़ई में)पर ही सोता था बुधवार की  शाम को रोजाना की तरह वह खाना खाकर ट्यूबेल पर सोने के लिए चला गया गुरुवार की सुबह 8 बजे ,जब मृतक के चाचा प्रमोद वर्मा ट्यूबेल के समीप पहुंचे तो ट्यूबेल मे पर्दा लटका हुआ था  तो वह अंदर चले गए वहां पहुंचे तो चौकी पर रजाई  पड़ी हुई थी जब उन्होंने रजाई हटाई तो वहां दुर्गेश पड़ा हुआ था वह हिला डूला कर देखे तो कहीं से कोई आवाज नहीं आई जिसके बाद उन्होंने शोरगुल किया तो गांव के लोग पहुंच गए। 

मृतक के चाचा ने बताया है कि मृतक 4 बजे भोर में ही ट्रेक्टर चलाने के लिए निकल जाता था,गुरुवार की सुबह 8 बजे रोजमर्रा के काम से जब वह मड़ई के पास पहुंचे तो देखा कि पर्दा गिरा पड़ा है, जिसपर उन्होंने उसको बाहर से ही आवाज लगाई जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह मड़ई के अंदर पहुंच कर उसको जगानें लगे जब कोई हरकत नहीं हुई तो ,रजाई उठाकर देखने पर वह अजीब सी अवस्था में पड़ा था।तब जाकर उन्होंने नें चीख पुकार मचाया तथा उसकी मां को सूचित किया।घटना स्थल पर पहुंची मां नें रोना पीटना शुरू कर दिया,

गांव वालों की माने तो दुर्गेश के गले में निशान बना हुआ था।  

इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को  दे दिया मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र,चौकी प्रभारी अमरजीत यादव,क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस की माने तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है लेकिन गांव के लोग इसे मानने को तैयार नहीं है अब यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।


रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments