Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार किसान विरोधी है, किसान कभी माफ नहीं करेगा-संकल्प सिंह

 


मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के युवा नेता संकल्प सिंह ने बताया कि सरकार किसान विरोधी है किसान कभी माफ नहीं करेगा

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के  समाजवादी पार्टी के युवा नेता व ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी गरीबों का मसीहा हर लोगों के दुख सुख में शामिल होने वाला संकल्प सिंह के आवास पर आदर्श नगर पंचायत मनियर में जब मीडिया कर्मी ने उनसे किसानों के बारे में पूछा कि आज किसान अन्नदाता बेहाल है सरकार की तुगलकी फरमान से किसान विरोधी बिल पास करा कर किसानों को अपने ही कमाई दूसरों को बड़े पूजी पतियों के हाथों दिया जाएगा। कम रेट पर और वही अनाज किसान अगर खरीदेगा अधिक दामों पर इस बिल से किसान पूरे भारत के नराज  है तथा आंदोलित है लेकिन किसान के दुख को सरकार जरा सा भी नहीं सोच रही है। अपनी बेल पर हठधर्मिता की तरह डटी हुई है। 

कि बिल वापस नहीं होगा किसान भी मरने जीने पर उतारू है कि जब तक किसान विरोधी बिल वापस नहीं हो जाता हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे वही जब मीडिया कर्मी ने पूछा कि सरकार का कहना है कि विपक्ष के वह उसका वे पर आज किसान आंदोलित है 

उन्होंने कहा कि यह सरकार की सोच गलत है किसान अब वह किसान नहीं है वह अन्नदाता है पढ़े लिखे लोग हैं अपने हाल आपको  समझ रहे हैं किसी के बहकावे में नहीं आकर बल्कि स्वयं किसान पूरे भारत के आंदोलित हैं जिसमें समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा का हर एक कार्यकर्ता किसान के साथ है और हमेशा किसानों के साथ रहेगा।

 आज किसान ठंड से ठिठुर रहे हैं लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही है सरकार की हर दावा खोखला साबित हो रही है सरकार को किसान जान चुकी है किसान कभी सरकार को माफ नहीं करेगी आज आंदोलित हो रहे हैं किसानों की कई जाने चली गई लेकिन वहीं दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री किसानों को दुख सुख पूछने तक नहीं गए।






Post a Comment

0 Comments