सिकन्दरपुर, बलिया। खेत से पानी चला कर घर लौट रहे एक ही परिवार के दो युवक कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मामला मंगलवार की रात्रि 10:30 बजे का है। नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला मिल्की निवासी विनोद कुमार यादव 35 वर्ष,व सोनू यादव 32 वर्ष पुत्र गणं रामकृपाल अपने खेत में पानी चला कर बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थ। वह जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक के समीप स्थित अपने आवास पर पहुंचे कि अचानक बलिया की तरफ से आ रहे कार सवार से इनके बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया।
जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गम्भीर स्थित को देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
रिपोर्ट-नुरूलहोदा खान
0 Comments