सिकन्दरपुर( बलिया ) स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत चल रहे धान क्रय केंद्रों की शिकायत पर शनिवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई ।
साथ ही निर्देश दिया कि मानक पर खरे उतरने वाले किसानों के धान ही खरीदे जाएं जिससे कि सरकार को नुकसान ना हो सके। सिकंदरपुर तहसील स्थित अंतर्गत स्थित धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान न लिए जाने व बोरे की कमी दिखाकर किसानों की को दौड़ाया जाने की खबर मिलने के बाद उप जिलाधिकारी ने शनिवार को स्वयं धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर क्रय केंद्रों की मानिटरिंग हेतु नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी को नामित करते हुए धान क्रय केंद्रों की प्रगति रिपोर्ट आख्या प्रतिदिन देने का निर्देश दिया ।
धान क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा बोरे की कमी दिखाकर धान को नहीं खरीदा जा रहा है वही किसानों को धान खराब होने के नाम पर दौड़ाया जा रहा है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने शनिवार को तहसील में स्थित 8 धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया ।
नायब तहसीलदार को धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया वही कहा कि अगर कहीं से भी धान क्रय केंद्र सिकन्दरपुर पर कोई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित होने पर नारजगी ब्यक्त किया । सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया । कहा कि क्रय केंद्र से कितने मिलो को अटैच किया गया है इसकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments