Ticker

6/recent/ticker-posts

सैयद मखदूम चन्दन बंदी छोर का 639वां उर्स ए पाक 27 को





सिकन्दरपुर, बलियाहजरत सैयद मखदूम चन्दन बंदी छोर का 639वां उर्स ए पाक 27 दिसंबर को मनाया जाएगा।

हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद मखदूम चन्दन बंदी छोर मोहल्ला बड्ढा का 639वां उर्स दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी में 27 दिसंबर 2020 दिन रविवार को मनाया जाएगा।
जिसमें सुबह 9:00 बजे दरगाह की औलिया मस्जिद में कुरान ख्वानी व फातिहा की जाएगी, तथा रात्रि 8:00 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, दरगाह से निकलकर मजार पर पहुंचकर गुल पोशी व चादर पोशी की रश्म अदा की जाएगी, तत्पश्चात फातिहा ख्वानी और दुआ के साथ प्रोग्राम का समापन होगा।
यह जानकारी दरगाह हजरत सैयद शाह वली कादरी के मोतवल्ली डॉक्टर सय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली ने दी है।

इस अवसर पर सय्यद मिन्हाजुद्दीन अजीम अली ने कहा है सैकड़ों वर्ष पुराने इस मजार के सीधाने ने नगर पंचायत द्वारा नालियों का गंदा पानी बहायाा जा रहा जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी से निवेदन किया है कि इस गंदे पानी के बहाव को जल्द से जल्द रुकवा कर साफ सफाई कराने की कृपा प्रदान करें।

"हजरत सैयद मखदूम चन्दन बंदी छोर रo,अo की पैदाइश 18 दिसम्बर 1259ईo को तथा वफात 7जून 1382ईo को होता है"

रिपोर्ट-एस के, गौतम

Post a Comment

0 Comments