Ticker

6/recent/ticker-posts

होम्योपैथ में कई बीमारियों की हैं कारगर दवाएं- डॉक्टर एस के वर्मा

 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी होम्योपैथ विभाग में हैं कई बीमारियों की कारगर दवाएं-डॉक्टर एस के वर्मा

सिकन्दरपुर, बलियाबदलते मौसम और कड़ाके की ठंड के बीच जनजीवन व्यस्त हो गया है ऐसे में कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

खास करके ठंड लगने से कॉमन कोल्ड डायरिया का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। सर्दी जुखाम खांसी होना इस सीजन में आम बात है, ये बातें कहीं है, सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉo एस,के वर्मा ने।

उन्होंने बताया कि सर्दियों का मौसम चल रहा है और हम लोग कोरोना काल में जी रहे हैं, पूरी दुनिया में अभी तक इस बीमारी का कोई ठोस उपचार नहीं हो सका है।

बढ़ती ठंड से कोल्ड डायरिया होने की भी आशंका बढ़ जाती है इसलिए हमें ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचने की आवश्यकता है इस मौसम में सर्दी जुकाम होना आम बात है होम्योपैथ में भी इन बीमारियों की दवा हमारे अस्पताल के होम्योपैथ विभाग में मौजूद है।

जिन लोगों को अंग्रेजी दवा सूट नहीं करती वह हमारे होम्योपैथ विभाग से आकर दवा ले सकते हैं।

हमारे यहां स्किन एलर्जी को प्रभावी रूप से ठीक करने वाली दवा भी उपलब्ध है। और यह सारी दवाएं निशुल्क है।

एक दैनिक अखबार में मरीजों से पैसा लेने की छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए उनसे पूछे जाने पर बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है यहां सिर्फ एक रुपए पर्ची का लिया जाता है जो की सरकारी नियम के तहत है।

होम्योपैथ विभाग में इलाज कराने आई नगर के मोहल्ला बड्ढा निवासी बचनी देवी पत्नी रमाशंकर वर्मा, ने बताया कि मैं यहां पर बहुत दिनों से इलाज करवा रही हूं परंतु मुझसे आज तक किसी भी तरह के अधिक पैसे का डिमांड नहीं किया गया जो पर्ची का ₹1 होता है सिर्फ वही पैसा मुझ से मांगा गया।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments