Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार्य पंडित गोपाल उपाध्याय के निधन पर मर्माहत हुए कांग्रेस नेता-रौशन सिंह चंदन



उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर नगर पंचायत के 11 दिसम्बर को उत्तर टोला निवासी प्रखर विद्वान,महान कर्मकाण्डी, चारों वेदों के ज्ञाता आचार्य पंडित गोपाल जी  उपाध्याय जी के आकस्मिक निधन की खबर ने मन को झकझोर दिया है ।

आखिरकार मनियर को किसकी नजर लग गई है जहाँ अच्छे व्यक्तित्व वाले को भगवान अपने पास बुला रहे हैं।

कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने अश्रुपुरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना में कहा कि मैंने पिता तुल्य पुनः एक अभिभावक खो दिया जिसकी भरपाई जीवन में कभी भी नहीं हो पाएगा।

भगवान से प्रार्थना है कि इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार को आत्मबल प्रदान करें।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments