देश के विकास हेतु मोदी की तरफ देख रही जनता - रविन्द्र कुशवाहा
BJP की सरकार में हुए ऐतिहासिक निर्णय
सिकन्दरपुर,बलिया। आज पूरा देश मोदी सरकार की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है कि मोदी सरकार द्वारा ही आम जनमानस की सुविधाओं को पूरा करने के लिए सभी कार्य किए जा रहे हैं ।
उक्त बातें सांसद रवींद्र कुशवाहा नहीं रविवार को स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर स्थित सिकंदरपुर से बहादुरा तक बनने वाले सड़क के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश में व्याप्त कांग्रेस की सरकार द्वारा भय भूख भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने में केंद्र सरकार ने जो भूमिका निभाई है उसके लिए एकमात्र देश की जनता को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देनी चाहिए ।
आज केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही योजनाएं धरातल पर साकार हो रही हैं आज हर गरीब को घर और भूखे को रोटी और हर बेरोजगार को रोजगार देने का कार्य केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है, जो इसके पहले केवल कागजों तक सीमित होता था देश की जनता का विश्वास अब केवल देश के प्रधानमंत्री मोदी पर है 2019 के आम चुनाव से पहले जो भाजपा सरकार ने वादा किया था सरकार बनते ही समान नागरिक संहिता धारा 370 अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण वह तीन तलाक पर ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की जनता के साथ किए गए अपने वादे को निभाने का काम किया और जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाया ।
आज किसानों के लिए लागू किए गए किसान बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों देश के किसानों को बरगला कर राजनीति कर रही हैं लेकिन आज देश का किसान यह जानता है कि देश के प्रधानमंत्री ने जो कार्य किसानों के लिए किया है वह उनके हित में है ।
सभा को चेयरमैन रविंदर वर्मा मंजय राय उमेश चंद प्रमुखता सुनील सिंह अजय सिंह राजेंद्र सिंह रंजीत राय विक्की सिंह अनिल पांडे गौरी शंकर वर्मा अरविंद राय जसवंत राय आदि लोगों ने संबोधित किया अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया।
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments