बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि जनपद में स्थित सभी नगर पालिका टाउन एरिया एवं नोटिफाइड एरिया पर जहाँ साप्ताहिक बंदी के प्रावधान लागू किया गया है।
जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में केस प्रसाधन की दुकानों का सप्ताहिक बंदी दिवस शनिवार को, बलिया नगर पालिका क्षेत्र सस्ते गल्ले की दुकान चाहे किसी भी संस्था द्वारा चलाई जा रही हो, सप्ताहिक बंदी शनिवार को, रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को, टाउन एरिया सहतवार, बांसडीह एवं नोटिफाइड एरिया रेवती क्षेत्र में सप्ताहिक बंदी मंगलवार को, टाउन एरिया बेल्थरारोड में साप्ताहिक बंदी सोमवार को एवं टाउन एरिया चितबड़ागांव तथा नोटिफाइड एरिया मनियर एवं सिकंदरपुर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी सोमवार को निर्धारित किया गया है।
डेस्क न्यूज़
0 Comments