Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्मित पंचायत भवन एवम शौचालय का प्रभारी मंत्री नें किया लोकार्पण




रसड़ा, बलिया। क्षेत्र के कमतैला गांव में नव निर्मित पंचायत भवन एवम शौचालय  का जिला प्रभारी मंत्री अनिल राजभर नें लोकार्पण किया। मंत्री अनिल राजभर ने दो सौ गरीब असहाय लोगो को कम्बल ओढ़ाते हुए कहा की आज पूरा भारत सुशासन मना रहा है। 

केंद्र एवम प्रदेश की सरकारों की नीतियों की ब्याख्यान करते हुए कहा की मोदी जी गरीबो को कल्याण के लिये योजनाएं चलायी घर में शौचालय एवम आवास बनवाया।

 जिन लोगो के पास शौचालय के लिये जमीन नही उनके लिये सरकार ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है। सरकार ने ऐसा कानून बना दिया की जिस जमीन जो बस गया उसकी हो गयी है उसके राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। 

इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,  वेद प्रकाश सिंह रिन्कू, अनिल सिंह, अजित भारद्वाज, रामेश्वर सिंह डब्बू, रामजी सिंह, हर्षनारायन सिंह , सुनील  दुबे, आत्मा राजभर, लाल बहादुर राजभर, चंद्रशेखर वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments