कृषि सूचना तंत्र के शुद्धीकरण एवं कृषक कार्यक्रम योजना का आयोजन ग्राम पंचायत सरया में संपन्न हुआ
बलिया। जनपद के विकास खण्ड दुबहड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरयाँ मे निकट प्राथमिक पाठशाला पर विकास खण्ड स्तरीय रवि निवेश मेला का अयोजन किया गया।
जिसमें किसानों को जैविक पद्धति से खेती करने की बात बताइ गई,उर्वरक से खेती के बारे में हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया गया ।
कृषि सूचना तंत्र के शुद्धीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया सरया ग्राम पंचायत सांसद का गोद लिया हुआ जो अति सुंदर और स्वच्छ इस गांव के प्रधान विनोद सिंह द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया है।
जो गांव में कोई ऐसा प्रधान अब तक काम नहीं किया था प्रधान के कामों की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है।
प्रधान नहीं विकास पुरुष है गरीबों का मसीहा है कार्यक्रम में कृषि जनपद अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक नें किसानों के सवालों का जवाब बड़ी सरलता से दे रहे थे।
फसल की उपज सिंचाई खरपतवार रोगमुक्त का बचाओ उपाय भी बताया। किसान अपनें सवालों का जवाब सुनकर गदगद थे
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश के जनपदों में कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है ।
जब मीडिया कर्मी ने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो किसान और खेती की उपज के बारे में बड़ी शालीनता से जवाब दिया।
वही ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने भी बड़ी शालीनता से सवालों का जवाब दिया।
तथा किसान नेता ने भी बड़ी बारीकी से जवाब दी तथा कृषि वैज्ञानिकों ने भी बड़ी सरलता पूर्वक खेती की उपज के बारे में बताया ।
अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ग्राम प्रधान मुख्य अतिथि मुरलीधर पांडे किसान नेता संचालन श्री प्रकाश कृषि विभाग बलिया ने किया।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments