सिकन्दरपुर (बलिया) पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के पंदह ब्लॉक किसानों के जागरण हेतु कृषि बिल के विरोध में मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया जन जागरण पहेली से शुरू होकर पंदह,धनेजा, किकोड़ा,बरवा, दादर, द कीडगंज, एक इल, तदवा, उसासा, जगडरा, गौरणिया होते हुए खेजूरी में समाप्त हुआ। जन जागरण में रामजी यादव, चंद्रमा यादव, देव नारायण यादव, अरविंद चौहान, राजकुमार वर्मा,वीर बहादुर वर्मा, संजय सिंह नमो नारायण सिंह, राज विजय यादव, लक्ष्मण यादव, लाल बाबू यादव, असलम प्रधान ब्लू राय बृजेश यादव, गणेश यादव, हरे राम चौहान, मल्लू यादव, जितेंद्र यादव जितेंद्र शर्मा राजू यादव, जमील, नसरुल्लाह ,ताराचंद राम, राहुल राय, हिरामन यादव, सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रिपोर्ट-रजनीश कुमार
0 Comments