सिकन्दरपुर, बलिया। शुक्रवार की दोपहर को तहसील स्थानीय तहसील सभागार में अधिवक्ता एसोसिएशन सिकंदरपुर बलिया उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक पूर्व अध्यक्ष श्री शम्भुनाथ दुबे व अध्यक्ष उदय नारायण यादव के उपस्थिति में आहूत की गई।
जिसमें चार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रम में श्री राजेंद्र शर्मा जिला प्रशासनिक अधिवक्ता के ऊपर किया गया पुलिस प्रशासन द्वारा अत्याचार एवं उत्पीड़न के संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को सभी न्यायिक कार्य से विरत रहने के साथ साथ विरोध प्रदर्शन का निर्देश मिला था जिसके फल स्वरूप सभी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
और उक्त पक्ष की ओर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन में सम्मिलित पुलिस प्रशासन कार्रवाई के विरोध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग एसोसिएशन के माध्यम से किया। जिससे की अधिवक्ता की गरिमा बनी रहे।
इस धरना प्रदर्शन में नवल मणि पांडे,श्री शिव प्रताप सिंह,पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन राय,श्री अमरेश यादव, भिर्गु नाथ सिंह,अशोक कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश वर्मा, श्री अजय पाठक, लक्खू राम यादव, शिवेंद्र प्रताप, सुरेश यादव, विद्यासागर, प्रेम नारायण सिंह, रामविलास पांडे, धनंजय तिवारी, जितेश कुमार वर्मा, बीके श्रीवास्तव आदि सम्मानित अधिवक्ता गणों ने भाग लिया तथा अपना विरोध प्रदर्शन ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments