सिकन्दरपुर,बलिया।।श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम सिकन्दरपुर में गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं मिशन शक्ति टीम के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए व्याख्यान का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य वक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह, जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, बलिया ने मानवाधिकार के बदलते आयाम पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया।
मानवाधिकार के अर्थ, महत्व एवं मानवाधिकारों से संबंधित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों आदि की चर्चा करते हुए उन्होंने मानव विकास, मानव सुरक्षा, सतत विकास, पर्यावरणीय न्याय, शांति का अधिकार आदि की भी महत्वपूर्ण चर्चा की।उन्होंने कहा कि गरिमापूर्ण जीवन यापन के लिए मानवाधिकार आवश्यक हैं।
विशिष्ट वक्ता डॉ अम्बरीश कुमार सिंह ने भारत में मानवाधिकारों की व्यावहारिक स्थिति का आलोचनात्मक विश्लेषण किया।
कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति के समन्वयक डॉ मनजीत कुमार राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ उमाकांत यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ चन्द्र प्रकाश, डॉ ज्ञान प्रकाश सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रजनीश कुमार
0 Comments