Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम-एसपी ने जेल में स्थापित कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन



बलिया डेस्क। जिला जेल में स्थापित नए कंट्रोल रूम का लोकार्पण गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने किया। इसके साथ ही जेल में कौशल विकास मिशन का भी शुभारंभ किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जेल में रहने वाले कैदियों में बहुत सारे ऐसे कैदी होंगे, जिनको किसी ना किसी क्षेत्र में ट्रेंड किया जा सकता है। उनके लिए कौशल विकास मिशन काफी कारगर साबित होगा। इनरव्हील क्लब द्वारा महिला बैरक में महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए सिलाई मशीन अन्य उपकरण का भी वितरण किया गया। महिला कैदियों के बच्चों के लिए स्वेटर भी बांटे गए। जिलाधिकारी ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा व सदस्यों के अलावा जेलर रविकांत शुक्ला, डिप्टी जेलर व अन्य स्टाफ मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments