व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल का जनपद में हुआ भव्य स्वागत
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के बलिया जनपद में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री कंछल ने संगठन को मजबूत व गतिशील बनाने हेतु आवश्यक परिवर्तन व महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
संगठन के जिलाध्यक्ष राधारमण अग्रवाल के जगदीशपुर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय अधिवेशन व प्रांतीय चुनाव हेतु सदस्यता के साथ जिला कमेटी व जिला यूथ कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान व्यापारी समस्याओं तथा उनके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें बड़ी समस्याओं का शासन स्तर पर निदान हेतु एक प्रतिनिधि मंडल के लखनऊ भेजे जाने का निर्णय लिया गया। कुछ प्रमुख समस्याएं जिनके लिए संगठन द्वारा संघर्ष किया जाएगा। जिनमें नगर स्थित लोहिया मार्केट जिसमें लगभग 300 से अधिक दुकानें बनकर तैयार है जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्णायक संघर्ष किया जाएगा। नगर क्षेत्र की जर्जर व टूटी सड़क का पुनः निर्माण कराया जाए, नगर क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण से मुक्ति दिलाया जाय ताकि व्यापार सुगम रूप से चलाया जा सके, नगर क्षेत्र के लिए माल्देपुर से बाईपास की व्यवस्था की जाए, नगर के मुख्य बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। इन सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा इसके निराकरण की मांग की गई।
इसी दौरान जिला कमेटी व जिला युवा कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष राहुल राय मनोनीत किये गए। वही जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी, जिला युवा महामंत्री अभिषेक नारायण सूरज, जिला युवा कोषाध्यक्ष सोनू वर्मा, नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह तथा नगर महामंत्री आशीष गुप्ता को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के मंडल अध्यक्ष सुनील परख, जिला महामंत्री प्रेमचंद मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, कन्हैया सिंह, अविनाश गुप्ता, अमरेश वर्मा व अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।
मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो
0 Comments