Ticker

6/recent/ticker-posts

गिनीज बुक में नाम दर्ज करा बलिया का मान बढ़ाने वाली नेहा सिंह को पुनीता सिंह ने किया सम्मानित



गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाली बलिया की बेटी को समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी ने किया सम्मानित


 

बलिया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड करने वाली नेहा सिंह के घर पहुंची समजवादी पार्टी की टीम ने सम्मानित किया!      

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में बलिया का नाम दर्ज कराने वाली बलिया की बेटी नेहा सिंह के घर बुधवार की शाम को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।





जिसमें सपा महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी व सपा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने बलिया की बेटी को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह शील्ड व अंग वस्त्र से समानित किया ।

इस अवसर पर पुनीता सिंह सोनी ने कहा कि,पेन्टिंग कला से नेहा ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में बलिया का नाम पहली बार दर्ज करवा के, बलिया का मान बढ़ाया है,साथ ही उत्तर प्रदेश और अपने देश का नाम भी  रोशन किया है।
बलिया ही नहीं पूरे देश की बेटियों का मान बढ़ाया है। आज देश की हर बेटी को नेहा से सीख लेने की जरूरत है।

इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव,दीपक सोनीं, विजय शंकर यादव,बीरवल राम, हाजि नुरुल बशर, पिन्टु अंसारी, गुलजार अहमद, बन्धु गोड़,  कई सपा के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद।

Post a Comment

0 Comments