Ticker

6/recent/ticker-posts

अलाव की आग से उठी चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख



सिकन्दरपुर बलिया। अलाव की चिंगारी से  झोपड़ी मे लगी आग खाने पीने का सामान जल कर रहा है मवेशी भी झुलसी, ग्रामीणों के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू। 

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के नवानगर ब्लाक अंतर्गत मलेजी गांव निवासी ओम प्रकाश ठाकुर के रिहायशी मड़हे में सोमवार की रात्रि को अलाव से उठी चिंगारी से आग लग गई, आग की लपटों को उठता देख अगल बगल अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, तथा देखते-देखते भीड़ इकट्ठा हो गई, गांव वालों की अथक प्रयास से तकरीबन 1 घंटे बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सके।

जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मडई में रखा 2 बोरी अनाज चौकी कपड़ा तथा हजारों रुपए का खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया जबकि मड़ई में बंधी हुई एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। 

पीड़ित द्वारा घटना की सूचना ग्राम प्रधान व संबंधित लेखपाल को दे दी गई है, समाचार लिखे जाने तक कोई भी विभागीय अधिकारी उसके घर पर जांच करने को नहीं पहुंचा था।


रिपोर्ट-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments