सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया के विकास में बहुत ही अहम भूमिका है स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी का, किसानों के भलाई के लिए सिंचाई सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्य किया है स्वर्गीय जगरनाथ चौधरी ने, और आज वही किसान अपने हक के लिए सड़क पर आ चुके हैं इस सरकार के किसान बिल की वजह से, ये बातें कहीं हैं पुनीता सिंह सोनीं नें।
स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर स्थित स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी मूर्ति स्थल पर, उनके पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी ने,पत्रकार वार्ता में कहा है कि, स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी एक विकास पुरुष थे, उन्होंने हमेशा बलिया के विकास के बारे में ही सोचा।
आज किसानों नौजवानों गरीब असहाय के नेता स्वर्गीय श्री जगन्नाथ चौधरी, भले ही हमारे बीच नहीं है परंतु उनके द्वारा किए गए काम की वजह से वह सदैव याद किए जाते रहेंगे।
श्रीमती सोनी ने बताया कि चौधरी साहब बहुत ही नेक दिल इंस एवं विकास पुरुष थे ऐसे महापुरुष को मैं शत शत नमन करती हूं, जिन्होंने नें किसानों की भलाई के लिए क्षेत्र को नहर से जोड़ा। जिससे किसानों को सिंचाई की परेशानी से जूझना ना पड़े, परंतु आज उन्हीं किसानों का अस्तित्व वर्तमान सरकार की वजह से खतरे में है।
रिपोर्ट- अरविन्द पाण्डेय
0 Comments