अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थानाध्यक्ष दोकटी व एसओजी /सर्विलांस टीम बलिया द्वारा 16 दिसंबर को थाना दोकटी के ग्राम रामनगर में मिले मां व बेटी के शव से सम्बन्धित से घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.12.2020 ग्राम रामनगर थाना दोकटी में मां तथा बेटी का शव मिला था जिसके संबंध में थाना दोकटी पर मु0अ0स0 134/20 धारा 302 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा दोकटी पुलिस तथा सर्विलांस टीम/एसओजी टीम बलिया को लगाया गया था।
जिसके क्रम में आज दिनांक 31.12.2020 को थानाध्यक्ष दोकटी व सर्विलांस टीम/एसओजी टीम बलिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त नित्यानन्द कुशवाहा पुत्र इन्द्रासन कुशवाहा निवासी मेहरौना थाना रामपुर कारखाना जनपदी देवरिया को समय 03.15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक पर्स जिसमें एक अदद सफेद धातु अंगुठी, एक अदद आधार कार्ड बरामद हुआ तथा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतका गुड़िया से उसका सम्बन्ध था, जिससे वह गुजरात में मिला था तथा उसने दिनांक 30.11.2020 को मृतका मां व बेटी (मीरा व गुड़िया) की हत्या करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. नित्यानन्द कुशवाहा पुत्र इन्द्रासन कुशवाहा निवासी मेहरौना थाना रामपुर कारखाना जनपदी देवरिया ।
बरामदगी
एक पर्स जिसमें एक अदद सफेद धातु अंगुठी, एक अदद आधार कार्ड ।
अनावरित अभियोग-
मु0अ0स0 134/20 धारा 302 भादवि थाना दोकटी बलिया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम
1. अमित कुमार सिंह थानाध्यक्ष दोकटी बलिया ।
2. उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी एसओजी टीम बलिया।
3. उ0नि0 संजय सरोज SOG बलिया ।
4. हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव एसओजी बलिया ।
5. आरक्षीगण सर्विलांस/एसओजीः-अनूप सिंह, अतुल सिंह, राकेश यादव, अनिल पटेल,रोहित यादव, विजय राय,वेद प्रकाश दूबे,शशि प्रताप सिंह,।
6. आरक्षीगण थाना दोकटी- शिवम चौहान,अनिश सोनकर, श्रवण प्रजापति,धनन्जय कुमार, अश्वनी राय।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments