बलिया। पीपा पुल के उद्धघाटन करने जा रहे"पूर्व मंत्री,को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक कर किया नजर बंद, इस पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित हुए ग्रामीण- पुलिस द्वारा मंत्री को रोके जाने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोश -
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के "रामपुरचीट आजोरपुर गांव"में कई गांवों को जोड़ने वाले टोंस नदी पर ग्रामीणों द्वारा नीजी खर्च से आपस में चंदा करके पीपा पुल का निर्माण कराया गया था।
जिसका उद्घाटन शुक्रवार की सुबह बीएसपी नेता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को ग्रामीणों द्वारा बतौर मुख्य अतिथि फीता काटने के लिए सुनिश्चित किया गया था।
परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा, बीएसपी नेता को रास्ते में ही रोक दिया गया तथा नजरबंद कर दिया गया।
बाईट आयोजनकर्ता
बाईट अम्बिका चौधरी
इस बात की सूचना मिलते ही ग्रामीण व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
अंततः मुख्य अतिथि के अनुपस्थिति में कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं ने ही फीता काटकर पुल का उद्घाटन कर दिया।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आयोजक करताओं ने यह आरोप लगाया है कि यह सारी प्रशासनिक कार्यवाही"भाजपा मंत्री उपेन्द्र तिवारी" के इशारे पर कार्यक्रम को विफल करने के लिए साजिश के तहत किया गया है।
आयोजकों ने बताया है कि हमने अपने निजी और गांव के लोगो से चंदा लेकर पुल को बनवाया है।इसमें किसी तरह का कहीं से भी सरकारी अनुदान नहीं लगा है।
यह ग्रामीणों के निजी खर्च से बना था इसलिए हम लोग पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी से पीपा पुल का उद्घाटन कराना चाहते थे।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments