काजीपुर,बलिया। सिकन्दरपुर के खरीद गावँ के घाघरा नदी पर पीपा के पुल की शुरुआत कई वर्ष पूर्व हुई थी किंतु इसका कोई विशेष लाभ इस वर्ष क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाया है। कारण कि अभी भी पुल अपने निर्धारित समय से चालू नहीं हो पाया। लगातार तीसरे साल भी यही कहानी दोहराई जा रही है। दिसंबर गुजरने को है,लेकिन अभी पुल लगाने की प्रक्रिया ही शुरु हो पाई है। इसके लिए विभाग पीपा की कमी का राग अलाप रहा है तो जनप्रतिनिधि, विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों की जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर पुल कब चालू होगा। अब तो लोग धरना प्रदर्शन पर भी उतारू हो गए हैं।
शासन द्वारा पीपा पुल चालू करने की तय समय सीमा पंद्रह अक्टूबर रखी गई है, लेकिन विभाग को इस सीमा का ज्ञान नहीं लगता। तभी तो ढाई माह गुजरने को हैं और पीपा नहीं लगाया जा सका है। पुल नहीं लगने की दशा में लोगों को शारीरिक और आर्थिक दोनों प्रकार का कष्ट झेलना पड़ रहा है। पुल लगने पर बलिया से सिवान,दरौली, छपरा आदि स्थानों की यात्रा करने वाले लोगों के समय और धन की भी बचत होती। पुल के अभाव में प्रतिदिन हजारों लोग जान जोखिम में डालकर नाव से यात्रा करने को मजबूर हैं। अवाम की दिक्कतों से बेपरवाह विभाग पुल चालू करने के बजाए लापरवाही कर रहा है। लोगो का कहना है कि पीपा कब चालू होगा यह प्रश्न था अब कब बनेगा यह प्रश्न है। अब विभाग को कौन समझाए कि इस पुल के चालू होने से राहगीरों को कितनी आसानी होगी।प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों का कहना है कि समय सीमा होने के वजह से जल्दी जल्दी अपना काम।निपटा आना पड़ता है कभी कभार तो नाव छूट जाने से नदी किनारे ही रात बिताने को मजबूर होना पड़ता है या तो अधिक दूरी तय करने को मजबूर होना पड़ता है।नाव पर इतनी भीड़ हो जाती है कि पल पल ईश्वर से निवेदन करना पड़ता है कि जल्दी से नाव इस पार से उस पार हो जाये।
रिपोर्ट- सनोज कुमार चौहान
0 Comments