सिकन्दरपुर,बलिया। किसान बिल वापसी के लिए किसान जगाओ, खेत बचाओ जन जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर के मनियर ब्लाक में पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को खरीद कांटे मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जुलूस का, मुस्तफाबाद, चंदा एयर,बालूपुर, हतौज, अजमेरा,
आज उर, भागीपुर, पिलुई,बहादुरा, निपनिया, होते हुए नई बस्ती पुरुषोत्तम पट्टी पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सिर्फ 2 उद्योगपतियों के लिए काम कर रही हैं। कृषि बिल पास करा कर यह सुनिश्चित कर दिया है। कि आगे आने वाले दिनों में किसानों की जमीन इन्हीं दो पूजी पतियों के हाथ में चली जाएगी। इसलिए हम समाजवादी पार्टी के लोग आप किसानों को सचेत करने के लिए घूम रहे हैं। अभी भी वक्त है आप अपनी जमीन को बचाने के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सड़कों पर निकलो और आता ताई सरकार से संघर्ष करो।समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है। जब तक कि किसान बिल वापस नहीं होगी। हम संघर्ष करते रहेंगे।जनजागरण में रामजी यादव, शिवजी यादव त्यागी, मुनीलाल यादव, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बुड्ढा, त्रिलोकी यादव, हृदय यादव,राजा खान,मन्नू यादव, जैनुद्दीन प्रधान, बबलू तिवारी, मनोज यादव ,देवेंद्र यादव, परीक्षित सिंह, देवेंद्र सिंह,मनोज यादव, भवानी यादव, धर्मेंद्र यादव लोहिया, देवव्रत यादव,मंगल अं देव यादव,शहादत खान,प्रेमचंद यादव सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता किया।
रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments