Ticker

6/recent/ticker-posts

अगर सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे शिक्षामित्र-फैसल अज़ीज़




सिकन्दरपुर बलिया । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ नवानगर बलिया के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय मौनी बाबा के आश्रम में आहूत की गई जिस के मुख्य अतिथि संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहनी थे। 

बैठक में मुख्य रूप से संघ के सभी पदाधिकारियों ने वर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के द्वारा शिक्षामित्र हित में गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने पर,गहरा रोष जताया, तथा उप मुख्यमंत्री द्वारा जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने पर मंथन किया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज ने कहा कि, उपमुख्यमंत्री शिक्षामित्रों की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करें, जांच रिपोर्ट को अंधकार में ना रखें, कहा कि जांच रिपोर्ट अगर सार्वजनिक नहीं करेंगे तो शिक्षा मित्रों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया से प्रदेश भर के कितने ही शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर लिया आज उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है।

शिक्षामित्रों के हित में सरकार ने अगर ठोस कदम नहीं उठाए तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। 

बैठक को मुख्य रूप से सरल यादव जिला अध्यक्ष, निर्भय नारायण प्रवक्ता, राजा राम सिंह नें संबोधित किया।

बैठक में मुख्य रूप से मुकेश राय,अरविंद यादव,विरेंद्र प्रसाद, राजेश यादव, छोटे लाल चौधरी, दिग्विजय सिंह, सनोज खरवार, लियाकत खान, देवनाथ यादव, सुनील गुप्ता,अनूप कुमार, सिद्धेश्वर राय आदि लोग मौजूद रहे।

संचालन मनोज कुमार यादव ने किया


रिपोर्ट-इमरान खान

Post a Comment

0 Comments