बलिया। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मनियर कस्बा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, किसान पुत्र विरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव उर्फ मखूलाल श्रीवास्तव जी का निधन वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार को हुआ ।
जैसे ही उनके निधन की खबर चारों तरफ फैली, सभी लोग विश्वास ही नहीं कर रहे थे।सभी के मुख से यही निकल रहा था कि ये क्या किया भगवान ने।
कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने जैसे ही खबर सुना, उनका रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।वह बहुत ही ज्यादा मर्माहत हो गए हैं।चंदन ने अश्रुपुरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना में कहा कि मैंने पिता तुल्य एक अभिभावक खो दिया जिसकी भरपाई जीवन में कभी नहीं हो पाएगा।
चंदन ने बताया कि मखूलाल श्रीवास्तव जी आजीवन कांग्रेसी रहे।वह बहुत ही मिलनसार और जागरूक तथा सबको एक सूत्र में पिरोकर लेकर चलने वाले व्यक्ति थे।क्षेत्र में उनका कोई आज तक विरोधी भी नहीं हुआ था क्योंकि वह सबको अपना बना लेते थे।मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अपूरणीय क्षति हुई है।भगवान इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार को आत्मबल प्रदान करें।
मोहम्मद सरफराज बलिया ब्यूरो
0 Comments