सिकन्दरपुर( बलिया)सरकार द्वारा किसानों से खरीदे जा रहे धान की फसल की खरीदारी के बीच शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने धान क्रय केंद्रों का दौरा कर मातहतों की आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए किसानों के धान की खरीद के साथ ही तत्काल किसानों के खातों में पैसा भेजे जाने का भी निर्देश दिया ।
साथ ही कहा कि किसानों को परेशान न किया जाय किसानों को क्रम पर भी विशेष ध्यान देते हुए उन्हें दौड़ाया न जाय । इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी । शासन के निर्देश के क्रम में किसानों के धान को सीधे क्रय केंद्र पर लिए जाने का निर्देश दिया गया है । अगर कहि भी कोई विचौलिया दिखाई दिया तो सम्बन्धित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध करवाई की जाएगी । बताया कि अब तक तहसील के कुल आठ क्रय केंद्रों पर कुल 56 हजार 80 कुंतल धान की खरीद कर ली गई है । अब तक तहसील अंतर्गत चल रहे 8 धान क्रय केंद्रों जिसमे
मार्केटिंग सिकन्दरपुर 12500 कुंतल, एग्रो बहेरी पर 4 हजार कुंतल,मार्केटिंग बहेरी 15 हजार कुंतल, एग्रो पुर पर 5200 कुंतल, पीसीएफ भाटी 4300 कुंतल,
पी सी एफ जमीन भाटी 7100 कुंतल, बाछापार 450 कुंतल,
पीसीएफ जगदरा पर 4404 कुंतल,धान की खरीद कर ली गई है । बताया की मानक पर खरे उतरने वाले धान ही किसानों से खरीदे जाय ।
रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय
0 Comments