सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के मोहल्ला भिखपुरा निवासी नसीम अहमद हाशमी 45 पुत्र स्व०. हमीद हाशमी की रविवार की दोपहर को इलाज के दौरान मौत हो गई, मृत्यु के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर के मोहल्ला भिखपुरा (वार्ड नम्बर 6) निवासी पेशे मजदूर नसीम हाशमी को शनिवार की दोपहर को ठंड लगने से तबियत खराब हो गई थी , परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाकर इलाज करवाया तथा शाम को वापस घर लेकर चले आए। रविवार की दोपहर को अचानक नसीम की तबीयत बिगड़ने लगी हालत खराब होता देख परिवार वाले आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाने लगे कि अचानक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जहां से वापस उसे घर लेकर चले आए । मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक गांव देहात में जाकर मजदूरी का काम करता था वह अपने पीछे 3 पुत्र व दो पुत्रियों को छोड़ गया।
पूरे परिवार को चलाने वाला एकलौता वही एक सहारा था।
रिपोर्ट-एस.के गौतम
0 Comments