Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्भय बाबा की 35वीं पुण्यतिथि पर इस महिला नेत्री नें 500 संतो में कम्बल व बर्तन




पूण्य तिथि पर विशाल भंडारा,पूजा हवन का हुवा आयोजन

संतो की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य-पुनीता

सिकन्दरपुर,बलिया। संत शिरोमणि निर्भय बाबा की पुण्यतिथि पर हवन पूजन व भण्डारे का हुवा आयोजन,संतो में वितरण किया गया कम्बल ,बर्तन। 

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के पंदह  ब्लाक अंतर्गत रमापार(बाछापार)गांव  में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि निर्भय बाबा की 35वीं पुण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई।

समाधि स्थल पर आयोजित इस पुण्य तिथि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की जिलामहासचिव(महिला प्रकोष्ठ) पुनीता सिंह सोनी व युवा सपा नेता दीपक सोनी भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत आरती, हवन,यज्ञ से किया गया, तत्पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा पांच सौ साधु-संतों को बर्तन व कंबल वितरण किया गया। 



इस अवसर पर दीपक सोनीं नें कहा कि यह पुण्यतिथि हर साल की भांति इस साल भी करोना महमारी को देखते हुए बड़ी सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी दूर दूर से  भक्तों का ताता लगा रहता है। 
इस अवसर पर पुनीता सिंह सोनी ने कहा कि आज हम लोगों ने 500 संतों में कंबल व बर्तन वितरण करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है, क्योंकि संतों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है।

अंत में गुरु मां चंद्रावती को अंग वस्त्रों  से सम्मानित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान मनेंद्र प्रसाद, डॉ दिनेश प्रसाद , जयप्रकाश यादव, प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहेl


रिपोर्ट-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments