सिकन्दरपुर,बलिया। तहसील में समस्त गांव में अगर किसी तरह के वरासत का मामला लंबित हो तो उसे सरकार द्वारा घोषित किये गए नियत तिथि के अंदर ही वरासत का कार्य कर ले ।
अगर कहि से किसी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो सम्बन्धित लेखपाल के विरुद्ध करवाई की जाएगी ।कहा है कि सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश भी उपजिलाधिकारी ने दिया ।
उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने शुक्रवार को तहसील के सभागार में तहसील के सभी कर्मचारियों की बैठक में निर्देश दिया उन्होंने कहा की आम जनता को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए वरासत व खतौनी में अशुद्धियों को बिना किसी को दौड़ाये ही गांव का भ्रमण कर वरासत के नामों को तत्काल किया जाए ताकी प्रत्येक गांव में लेखपाल एक तिथि निर्धारित कर ले और गांव की समस्याओं को गांव से ही निपटाने का कार्य प्रारंभ करें जिससे कि ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय तक आने की जरूरत ना पड़े ।
बताया कि वरासत के मामलों को लेकर साशन स्तर पर पहुंची शिकायत के बाद प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसम्बर से 31 जनवरी तक वरासत के लिए अभियान चलाकर तत्काल लंबित मामलों को खत्म कर खतौनी किसानों के घरों तक पहुंचने का निर्देश दिया है । बताया खतौनी की जांच कर यह देख लिया जाय कि किन गांव में कितने वरासत के मामले अभी बचे है । बताया कि अब तक दो माह में कुल 2500 वरासत कराए गए है । इस दौरान तहसीलदार रामनरायन वर्मा, नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-रजनीश कुमार
0 Comments