Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 25 को-डा० रेनू मिश्रा



उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से  डॉक्टर रेनू मिश्रा ने  मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए बताया है कि  काशीपुर में मेरा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चलता है। हमारे यहां पैथोलॉजी चिकित्सा भी है। हमारे यहां 10 साल से चल रहा है।लोग आज कल दवा पर डिपेंड होते जा रहे हैं। और दवा जितना रिस्पांस देता है उससे कहीं अधिक घातक भी है। 





दवा खा तो लेता है इंसान लेकिन दवा का साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा होता है। इसलिए मुझे लगा कि पैथोलॉजी चिकित्सा के द्वारा मैं लोगों का इलाज करूं। ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रीटमेंट कराएं लोगों से बहुत ज्यादा रिस्पांस मिलता है। लोग ठीक होकर जा भी रहे हैं। इससे हमें बहुत ज्यादा खुशी है कि हमारा पहली बार ही बलिया में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चल रहा है।

 हमारा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चलता है। लेकिन हमारा एक और है जो नवजीवन प्राकृतिक सेवा के नाम से चलता है। उसके द्वारा लोगों को नि:शुल्क जांच करवाने वाली हूं ।बहुत लोग पैसे की कमी से यह जांच नहीं करवा पाते हैं। इसमें फूल बॉडी का चेकअप होगा। इसमें पूरे बॉडी का जांच कराने पर बारह सौ रूपया लगता है। और केवल सिंगल जांच कराए तो सात सौ रुपया लगता है। दिसम्बर 25 तारीख दिन शुक्रवार को प्रात: 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगा ।

 आवश्यक जानकारी डॉक्टर संजय मिश्रा व डा० रेनू मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की  मै कैंप लगवा रही हूं उसमें यह जांच नि:शुल्क होगा। यह जांच डॉ० रेनू मिश्रा व डॉ० संजय मिश्रा द्वारा होगा। बहुत पहले दो पेसेंट हमारे यहां आए थे। वह बहुत गरीब थे उनके पास जांच कराने के पैसे नहीं थे तो उस दिन डॉ० रेनू मिश्रा और डॉ० संजय मिश्रा बोले कि यह जांच नवजीवन प्राकृतिक सेवा संसार की तरफ से इलाज फ्री होगा। दिसम्बर 25 तारीख को सबका नि:शुल्क जांच के साथ नि:शुल्क दवा भी दिया जाएगा।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments