Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया गया सेंट्रल बैंक का 110वां स्थापना दिवस



बलिया। सेण्ट्रल बैंक, बेल्थरा बाजार, सियर ब्लॉक, बलिया में सेंट्रल बैंक का 110 वा स्थापना वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर सर सोराबजी पोछखान वाला के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 इस अवसर पर अशोक पाण्डेय एलडीएम, बलिया ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोछखान वाला द्वारा बैक की स्थापना करने के साथ ही इसकी उन्नति में उनके किए गए कार्यो को याद किया।साथ ही एलडीएम बलिया ने पहला भारतीय वाणिजिक बैंक होने का गौरव प्राप्त करने वाले सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 110वे स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी बैंक कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही इस संस्था में विस्वास बनाये रखने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश कुमार झा, डीडीएम नाबार्ड बलिया ने स्थापना दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को इनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सकारात्मक सोच एव ऊर्जा के साथ कार्य करने की सलाह दी। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने करते हुए संस्था की प्रगति की जानकारी बैठक में उपस्थित सभी पीआई एमसी के सदस्यों को दिया।

बैठक के अंत में समापन एवं आभार पुष्पेश जी सहायक प्रबंधक सेण्ट्रल बैक, एलडीएम ऑफिस, बलिया एवं स्वागत सेण्ट्रल बैंक, बेल्थरा बाजार के शाखा प्रबंधक राजेश वर्मा ने  किया। इस दौरान आर सेट्टी के निदेशक दिनेश कुमार यादव सहित सियर ब्लॉक के सभी बैक अधिकारी एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments