चिलकहर (बलिया) जिला पंचायत सदस्य संजय यादव के सद- प्रयासों से जनपद बलिया अन्तर्गत चिलकहर ब्लाक के गांव पंचायत गोपालपुर मे भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति मे बने स्मृति प्रकाश स्तंभ के चहारदीवारी निर्माण का कार्य आज युवा सपा नेता संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया द्वारा प्रारंभ कराया गया।
श्री संजय यादव जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख चिलकहर सपा के ऐसे युवा नेता है जो वादा करते है उसे पूरा मे विश्वास करते हैं। वह जनता मे किये गये वादे को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करते है। क्षेत्र के विकास मे राजनैतिक भेदभाव को दर किनारा कर केवल विकास के प्रति ही समर्पित देखे गये है।
श्री यादव ने ग्रामीणों के अनुरोध कर इस स्मारक स्थल पर सुरक्षा एवं गंदगी से बचाव के लिये चहारदीवारी निर्माण कराने का अश्वासन दिया था, उसी क्रम मे वह इस कार्य को जिला कार्म समिति मे जिला पंचायत समिति की वित्तीय वर्ष 2020-21 की कार्य योजना मे सामिल कराने के साथ ही सदन से उसके निर्माण की स्वीकृति करा लिया था।
लाख उतार चढाव उठापटक के बाद भी वह अपने निर्णय पर डटे रहे जिससे डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी "स्मृति प्रकाश स्तम्भ'' का कार्य कार्यदायी संस्था-जिला पंचायत बलिया द्वारा आज बनना शुरु हो गया है।
समाजसेवी अमर नाथ चतुर्वेदी उर्फ अमर नाथ चौबे, डॉ0ब्रजभुषण चौबे ग्राम प्रधान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय कनौजिया,वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू राजभर, राधेश्याम चौबे अधिवक्ता , सदानंद चौबे उर्फ मुन्नू चौबे, उपेंद्र कुमार चौबे उर्फ बबलू चौबे, विन्देश्वरी कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, देवनाथ चौबे, देवनाथ प्रजापति, ओमप्रकाश चौबे उर्फ विहारी, कृष्ण मोहन चौबे उर्फ टुनटुन चौबे, संजय कुमार गुप्ता नन्दलाल राम उर्फ नन्दू, जय प्रकाश शर्मा, रमानन्द पाण्डेय रामजी शाहू शिव जी चौबे सहित ग्रामीणों एवं स्मारक समिति के सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य संजय यादव के साथ ही रमेश कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बलिया और जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर कुमार पासवान को बधाई दिया है।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments