Ticker

6/recent/ticker-posts

चेयरमैन भीम गुप्ता की पत्नी ने मनियर EO के मौत मामले पर, प्रेम प्रसंग का लगाया आरोप



बलिया। चर्चित मामला मनियर मृतिका अधिशासी अधिकारी (EO) मणी मंजरी मामले में चेयरमैन कि पत्नी  ने निष्पक्ष जांच करनें की मांग। 



🔊बाईट-अरविन्द गाँधी(व्यापारी संगठन के पदाअधिकारी )

🔊बाईट-अनिता गुप्ता(मनियर चैयरमेन की पत्नी)

मणि मंजरी राय केस में आरोपी नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता नें अपने परिवार और व्यापार मंडल के संगठन के साथ न्याय की मांग को लेकर  DM कार्यालय पर पहुंच कर जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही को पत्रक सौंपा दिए गए पत्रक में अनिता गुप्ता द्वारा कहा गया है कि।, मेरे पति बेगुनाह हैं इस मामले की जांच कर वास्तविकता का प्रशासन द्वारा खुलासा किया जाए।

इस  अवसर पर  अनीता गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता करके बताया कि, राजनीति द्वेष के कारण इस केश को दूसरी तरफ मोड़ कर मेरे पति को फसाया जा रहा है। कहा मेरे पति पर साज़िशन टेंडर का आरोप लगाकर उनके ऊपर FIR दर्ज कराया गया है जो कि बिल्कुल गलत। 
कहा कि मेरे पति को इस केश में फसाया गया है मामला टेंडर का नहीं था, मामला  मृतक EO मणी मंजरी राय के प्रेम प्रसंग का था ।
वही पत्रक सौंपते समय व्यापारी संगठन ने भी चेयरमैन भीम गुप्ता को बताया बेगुनाह। 

पत्नी और व्यापारी सगठन ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें। 


आपको बताते चलें की नगर पंचायत मनियर की EO मणि मंजरी राय का विगत दिनों बलिया आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। जिसके बाद EO मणि मंजूरी राय के परिवार वालो ने मनियर के वर्तमान चेयरमैन भीम गुप्ता को मुख्य आरोपी बनाया था।
दूसरी तरफ अपने आप को बेगुनाह बताते हुए न्याय की आस में पिछले 2 महीने से फरार चल रहे, चेयरमैन जिम गुप्ता ने आखिरकार 28 अक्टूबर को बलिया कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट नें भीम गुप्ता  को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई। 

इधर चेयरमैन की पत्नी और व्यापारी संगठन नें इस मामले में न्याय की आस लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है।




👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments