सिकन्दरपुर,बलिया। केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा आम जनता को मिलने वाली सुविधओं को पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ता गांव में जाकर सरकार की योजनाओ को घर घर बताने का काम करे ।
उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने सोमवार को हरपुर गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा । कहा कि भाजपा की सरकार नें सभी सुविधाओं को गांव- गांव तक पहुंचने का काम किया गया है । आज गांव गरीब किसान को लेकर चल रही भाजपा सरकार के गरीबो को किये गए कार्य को देखकर विपकशी पार्टिया बौखला गई है ।
कहा कि जाति आधारित राजनीति करने वाली सपा बसपा की जमीन खिशक चुकी है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नरेतित्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव में किए हर वादे को एक साल के अंदर ही पूरा करने का काम किया है। किसानों का पैसा सीधा उनके खातें में भेजा जा रहा है। कहा कि आजादी से आज तक सिर्फ उत्तर प्रदेश में 12 मेडिकल कालेज थे, लेकिन तीन वर्षों में 15 मेडिकल कालेजों का निर्माण कर पढ़ाई शुरू करा दिया गया है।
प्रदेश में 28 नए प्राइवेट विश्वविद्यालय में काम चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने के बाद निश्चय ही बलिया का भाग्य बदलेगा। तीन वर्षों में पूर्वांचल में सड़कों का जाल बिछा दी गई। आज पुर में स्पोर्ट कालेज बन जाने से सिकन्दरपुर ही नही बल्की पूरे बलिया के युवक खेल में भी अपने भाग्य आजमाने हुए अपनी जिंदगी सवार सकते है । आज हर घर को छत व घर घर मे शौचालय का सपना पूरा हो रहा है । कार्यकर्ताओं से मजबूती से काम करने की अपील की।
कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता जितेंद्र यादव ने सबको धन्यवाद करत्ते हुए सबका आभार व्यक्त किया ।इस दौरान चौपाल को मनीष सिंह,बंटी यादव,निरंजन राय,मंजय राय,छोटक चौधरी,ओमप्रकाश यादव ,शोभन राजभर आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता चंद्रभूषण राजभर व संचालन राधेस्याम यादव ने किया।।
👉रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments