Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख





सिकन्दरपुर, बलिया।। अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग में मवेशी,अनाज समेत हजारों का सामान व जलकर राख हो गया पड़ोसियों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया काबू। 

नगर के मोहल्ला भिखपुरा के वार्ड नंबर 8 निवासी रामबचन चौहान पुत्र सुदामा चौहान के झोपड़ी में गुरुवार की शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई, आज इतनी भयानक थी की झोपड़ी में रखी चौकी ,पलंग, एक बकरी दो मुर्गी कपड़ा, अनाज, दो थान सोना , खेत की बुवाई के लिए  रखा गया ₹10000 नगदी समेत खाने-पीने का सारा सामान जल कर रख हो गया।। 

पीड़ित द्वारा घटना की सूचना वार्ड के सभासद तथा संबंधित विभागों को दे दिया गया है।


रिपोर्ट:-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments