Ticker

6/recent/ticker-posts

पुत्र नें अपने ही पिता पर लगाया दहेज उत्पीड़न का इल्जाम भाई और बहनें भी हैं इसमें शामिल।



दहेज की भरपाई ना होने के कारण पिता ने बहु व पोते पोती समेत बेटे को भी घर से निकाला, दर-दर भटकने के बाद भी अब तक नहीं मिला न्याय, 

बेटे ने पिता पर लगाया आरोप, पिता मेरे ऊपर अपने पत्नी को छोड़ने का बनाता रहे हैं दबाओ 

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर थाना अंतर्गत ग्राम चकफूल पोस्ट बड़सारी, निवासी जुबेर खान नें अपने पिता भाई तथा दो बहनों पर उसकी पत्नी से दहेज मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। 

इस संबंध में जुबेर खान की पत्नी अंबिया खातून  ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का  इल्जाम लगाते हुए जिलाधिकारी बलिया को लिखित तहरीर दिया है। 

जिसमें अंबिया खातून नें अपनें ससुर सफीउल्ला खान,देवर जुनैद खान व  शादीशुदा नन्द हुस्नआरा  व शम्मीआरा समेत चारों लोगों पर इल्जाम लगाया है कि इनके द्वारा गोल बनाकर मुझे और मेरे पति तथा मासूम बच्चों को घर से निकाल दिया गया है।






अब हम पीड़ित पति पत्नी अपनें परिवार के साथदर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 

पत्रकारों से वार्ता में  पीड़ितों ने बताया कि  हम दोनों नें इसकी शिकायत जिलाधिकारी बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया C.O बांसडीह थानाध्यक्ष मनियर को लिखित रूप में दे दिया है। 

बताया  कि पुलिस द्वारा हम लोगों को घर में रखवा दिया गया लेकिन पिता ने परिवार और मुझे और बच्चों को प्रताड़ित करते  हुए घर से बाहर कर दिया जिसकी शिकायत हमनें स्वयं थानाध्यक्ष को किया लेकिन आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

परिवार और बच्चों को लेकर हम कहां जाएं किसके यहां रहें, दर-दर की ठोकरें कब तक खाते रहें कब मिलेगा न्याय हम गरीब परिवारों को। 


मोहम्मद सरफराज बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments