Ticker

6/recent/ticker-posts

घर के बाहर टहलने निकले व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या



बलिया । जनपद में प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर बलिया की पुलिस लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही हैं। 

जिसका नजारा जनपद के नगरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां छठ पर्व के दिन अपने घर से सुबह टहलने निकले 45 वर्षीय व्यक्ति (हिरामन यादव नामक व्यक्ति) की बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जामकर दिया।

साथ ही मृतक के परिजनों ने नगरा पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि, अगर पुलिस समय रहते कार्यवाही की होती तो हिरामन की हत्या नही हुई होती। बता दे कि मृतक के परिवार का पहले से ही गांव के एक परिवार से  विवाद चल रहा था। सूचना पर  कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। जाम को हटाने में पुलिस को काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरयां बागडौरा के थाना नगरा अंतर्गत रहने वाले मृतक हिरामन यादव के यहाँ पहले से विवाद चल रहा था और आज सुबह में जब वह टहल रहे थे तब गांव के ही  रमाकांत के परिजनों ने गोली मारकर हत्या की हैं ।
पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ़्तार करके उससे पूछताछ की जा रही हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो


Post a Comment

0 Comments