Ticker

6/recent/ticker-posts

साफ-सफाई के अभाव में नालियों से बाहर सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी



सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय नगर पंचायत सिकन्दरपुर में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है जिसके चलते नगर में जगह-जगह कूड़े का अंबार एवं सड़कों पर नालियों के जाम होने के चलते सड़क पर पानी भरा है। जैसे लगता है कि नगर में इसके लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है।

लोगों अगर शिकायत भी करते हैं तो उनकी बात अनसुनी कर दी जाती है,यह मात्र व्यवस्था का दोस्त है जिसके चलते सिकन्दरपुर के लोग आज नरक जैसी स्थिति में रहनें को विवश हैं।
इसका जीता जागता उदाहरण बस स्टेशन चौराहा से बाजार रोड की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर  काली माता मंदिर के स्थान से ग्रामीण बैंक तक नालियों की साफ सफाई ना होने से उसमें जमा गंदा पानी पानी सड़क तथा लोगों के दरवाजे पर ओवरफ्लो होकर बह रहा है।

नालियों के जाम होने के चलते इस भीड़ भाड़ वाली जगह पर सड़क पर पानी भर जा रहा है जिससे आते जाते लोगों को गंदे पानी के छींटे पड़ रहे हैं।
आए दिन वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल  एवं गाड़ियों के  चलते  लोगों के ऊपर  गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं  जिसको लेकर लोग आपस में झगड़े लड़ाई पर भी उतारू हो जाते हैं ।
नगर में  साफ सफाई की इतनी सारी सुविधा होते हुए और सफाई कर्मचारियों का लंबा फौज होने के बावजूद भी सफाई ना होना व्यवस्था का दोस है, जिस पर उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हो।

रिपोर्ट:-चुन्नीलाल गुप्ता

Post a Comment

0 Comments