बलिया।। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने पुलिस लाइन से सोमवार को यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह नवम्बर का शुभारंभ किया गया।
रैली में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ नगर अरुण कुमार, एसएचओ विपिन सिंह, यातायात प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक परिवहन शाखा रामपाल यादव तथा 150 रिक्रूट आरक्षी, पीआरडी के जवान व यातायात के पुलिसकर्मी सम्मिलितलित थे।
रैली पुलिस लाइन निकलकर टीडी कालेज चौराहा, ओवरब्रिज, हॉस्पिटल रोड, रेलवे स्टेशन होते चित्तू पांडेय चौराहा पर समाप्त हुई। रैली के मध्य यातायात प्रभारी द्वारा लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया व हेलमेट, सीट वेल्ट लगाने व वाहन चलाते समय मोबाइल से बात ना करे जिससे दुर्घटना को रोका जा सकता है केन प्रति जागरूकता किया। यह अभियान पूरे नवम्बर माह चलेगा।
इस अभियान में नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, पम्पलेट वितरण, वाहन स्वामियों चालकों के साथ संगोष्ठी व जगह- जगह रैली कर लोगो का उत्साह वर्धन भी किया गया ।
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments