Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद गुलाब सिंह लोधी के प्रतिमा अनावरण के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने सभा को किया संबोधित

 



जनपद उन्नाव 

अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जनपद उन्नाव के  सहजनी गाँव स्थित श्री गंगा महाविद्यालय में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद_चौधरी ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की आज ही आठ नवम्बर के दिन ही  प्रधानमंत्री ने नोटबंदी किया था आज आयोजित सभा मे यह संकल्प  लिया गया की,हम उन्नाव के लोग समाजवादी पार्टी के लोग, हम किसान, मजदूर, बेरोजगार, हम अल्पसंख्यक, दलित, मजलूम, हम छात्र, छात्रा, युवजन, हम सभी भाई, बहन और माताएं महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीद गुलाब सिंह लोधी सहित सभी अमर शहीदों को प्रणाम करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप आज आठ नवम्बर के दिन हुए नोटबन्दी के गलत फैसले से पटरी से उतर गई देश की अर्थ व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाएं।

हम किसान, मजदूर, बेरोजगार, हम अल्पसंख्यक, दलित, मजलूम, हम छात्र, छात्रा, युवजन, हम सभी भाई, बहन और माताएं आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप नोटबन्दी के माध्यम से देश को बर्बादी की राह पर ढकेलने वालों से हम लोगो को, देश को मुक्ति दिलाएं।

हम किसान, मजदूर, बेरोजगार, हम अल्पसंख्यक, दलित, मजलूम, हम छात्र, छात्रा, युवजन, हम सभी भाई, बहन और माताएं आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप हम लोगों को इस क्रूर शासन - प्रशासन से मुक्ति दिलाएं और देश - प्रदेश में समाजवादी व्यवस्था स्थापित करें।


Post a Comment

0 Comments