Ticker

6/recent/ticker-posts

अर्नब गोस्वामी मामले में उपजा बलिया ने की महाराष्ट्र के गर्वनर से हस्तक्षेप करने की अपील



बलिया। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई  अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी एवं अपमानजनक व्यवहार के विरोध में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन (उपजा) इकाई बलिया के अध्यक्ष दीपक ओझा की  अध्यक्षता में यंहा रामपुर महावल स्थित कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमें सभी पत्रकारों ने इस घटना की घोर भर्त्सना की तथा कहा कि महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधे हमला है।  

इस अवसर पर उपजा के जिलाध्यक्ष पत्रकार दीपक ओझा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस अनैतिक कार्य की जितनी निन्दा की जाये,वह कम है। उपजा महाराष्ट्र के गर्वनर महामहिम भगत सिंह कोश्यारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करती है। बैठक में महामंत्री पंकज राय ने मुम्बई के पुलिस कमिश्नर एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने  की मांग किया। 

इस अवसर पर उपजा के उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला,अब्दुल स्ममद, मंत्री दिलीप कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, असगर अली, जमाल आलम, राजेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश उपाध्याय,अजय कुमार सिंह, अरविन्द यादव, दीनबंधु, रविन्द्र नाथ, रणजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


👉मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments