सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया के छात्रसंघ भवन में छात्र नेताओं की एक बैठक बुलाई गई बीच में सभी के द्वारा एक स्वर में महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू कराने की मांग की गई।
सोमवार को हुई इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भौतिक दूरी एवं कोविड-19 से बचने के सरकारी गाइडलाइन को अपनाते हुए महाविद्यालय में भी पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए क्योंकि इसके बगैर छात्रों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
जनसभाएं हो रही पर पढ़ाई के नाम पर कोविड-19 का भय दिखाया जा रहा है:- अतुलेश यादव
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश_कुमार_यादव ने कहा कि सरकारे बन व बिगड़ रही हैं , राम मंदिर बन रहा है,हजारो कि भीड़ में जनता व नेताओ की मौजूदगी में शिलान्यास,के साथ बिहार में चुनाव में लाखों लाख भीड़ इकट्ठा हो रही है।
परंतु जीवन के सबसे आवश्यक कार्य पढ़ाई शुरू करने पर कोविड-19 का भय दिखाया जा रहा है , यहां तक कि प्राथमिक - जूनियर तक के विद्यालय भी खुले हैं।
तो महाविद्यालय को खोलने में क्या दिक्कत है।
सरकार की दोहरी चरित्र नीति निंदनीय है। जनसभाएं हो सकती हैं भीड़ इकट्ठा हो सकती है तो महाविद्यालय क्यों नहीं चल सकता हम सरकार से यह मांग करते हैं कि महाविद्यालय में पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू की जाए जिससे कि बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।
बैठक में मुख्य रूप से सनी कुमार,अशोक यादव, रोहित, विशाल पासी, रजनीश यादव, राहुल यादव, मनीष,शैलेंद्र आदि छात्र गांव मौजूद है।
अध्यक्षता अजीत पासवान पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ नें किया तथा संचालन अंकित पासवान ने ।
👉रजनीश कुमार
0 Comments