सिकन्दरपुर,बलिया।। स्थानीय थाना क्षेत्र में लूट व छिनैती की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है । अभी बनहरा गांव के पास एक फ्रेंचाइजी से दो लाख छिनैती व बस स्टेशन चौराहे पर सोने की गुल्ली दिखा कर 20 हजार लुटे जाने की घटना को महीना दिन भी नहीं बीता तब तक शुक्रवार की देर शाम स्टेट बैंक आफ इंडिया की सिकन्दरपुर शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को बदमाशो ने अपनी कार में जबरजस्ती बैठाकर रुपये छीन लिए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने गेहूं की खेती की बुआई करने के लिए कठुआ गांव निवासी ओम प्रकाश राय भारतीय स्टेट बैंक सिकन्दरपुर से पैसा निकाल कर अपने गांव जा रहे थे,कि रास्ते में पहुंचे कार सवार बदमाशों ने जबरदस्ती उन्हें अपनी कार में बैठा लिया और बलिया रोड में लेकर चल दिए।
गाड़ी में मारते हुए ले जाते समय खेजूरी नहर सकरपुरा रोड पर गाड़ी से उतार दिया और बैंक से निकाले हुए पैसे को छीन लिया,लुटरों ने यही नही बल्कि बुजुर्ग के आंख का चस्मा व मोबाइल भी छीन लिया जिससे कि किसी को खबर न कर सके ।
उधर परिजन ओमप्रकाश को देर रात तक घर न पहुंचने पर खोजबीन में लग गए । धीरे धीरे गांव तक देर रात घर पहुंचने पर जब ओमप्रकाश राय ने अपनी आपबीती सुनाई तो परिजनों ने इसकी खबर पुलिस को दिया पुलिस के काफी छानबीन के बाद भी कोई सुराग हाथ नही लगा ।
पीड़ित ओमप्रकाश के लड़की का 30 नवम्बर को तिलक है तथा 8 दिसम्बर को शादी है ।
रिपोर्ट:-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments