बलिया,उत्तर प्रदेश। शनिवार की भोर से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। सुबह होते-होते घाट पूरी तरह से गुलजार हो गए। छठ का त्योहार वैसे भी मनोहारी होता है। घाट भी दीपक और ट्यूब लाइट की रोशनी से जगमगा रहे थे। जगह-जगह भगवान भास्कर की प्रतिमा बनाई गई थी। प्रशासन भी लोगों से अनुरोध कर रहा है कि वे संक्रमण के खतरे को देखते हुए पर्व के दौरान भीड़भाड़ में जाने से बचें और अपने घरों में ही व्रत की पूजा करें। हालांकि घाटों पर तैयारियां हर साल की तरह ही की गई थीं।
इस वर्ष बच्चे अपने माताओं के साथ छठ घाट पर पहुंचकर बहुत ही उत्साहित नजर आए,जनपद के रामपुर उदयभान घाट पर , एक छोटा बालक अंश कुमार अपनी , माता माया देवी के साथ शनिवार की भोर में घाट पर पहुंचकर बहुत ही उत्साहित दिखाएं तथा फोटो खिंचवाता हुआ दिखा, जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र केंद्र बना रहा है।
0 Comments