बलिया पार्टी कार्यालय पर मनाया गया सपा मुखिया के जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष नें संयुक्त रूप से काटा केक ,गरीबों में बांटा गया कंबल।
रिपोर्ट आरिफ अहमद अंसारी
उत्तर प्रदेश के बलिया में समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन रविवार को धूम धाम से मनाया गया!
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने संयुक्त रूप से केक काटा तथा एक दूसरे को केक खिलाकर बधाईयां दिन !
पार्टी के जनपद कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि देश की महान विभूति डॉक्टर लोहिया, अचार्य कूपलानी, जयप्रकाश नारायण के बाद एक मुलायम सिंह यादव जी ही हैं जिनकी समाजवादी विचारधारा के देश ही नहीं पूरी दुनिया में धवजवाहक है!
वही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बसपा छोड़ सपा जॉइनिंग किए जाने पर हाजी निरूल बशर, बीरबल राम, रामजी राजभर तीनों लोगों का मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके हाजी निरूल बसर ने कहा कि सपा को ज्वाइन करके आज हम लोग अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
वही बीरबल राम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने दलितों का मान रखा है इसलिए हर दलित समाजवादी पार्टी के साथ है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव,मंजू सिंह, सनातन पांडेय,सुभाष यादव, लक्ष्मण गुप्ता, मतलूब अख्तर, जमाल आलम, प्रभु नाथ यादव,विजय शंकर यादव, बिरबल राम,हाजीनुरूल वशंर अंसारी,पुनीता सोनी,सुशीला राजभर,सुभाष यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।।
0 Comments