अजनेरा में पुलिया के निर्माण में खराब ईंट व सफेद बालू के प्रयोग पर कार्रवाई।।
बलिया: खेजुरी क्षेत्र के अजनेरा में सांसद निधि से बन रही पुलिया में खराब मैटेरियल का प्रयोग होने पर बुधवार को त्वरित कार्रवाई देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे जिला पंचायत के इंजीनियर मनोज सिंह ने खराब ईंटों व सफेद बालू से हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया। साथ ही वहां खराब गुणवत्ता की ईंटों को अलग करवाकर हटवाने के निर्देश दिए। अवर अभियंता को वहां रहकर सही मैटेरियल का चिन्हांकन करने व उसे ही निर्माण कार्य में प्रयोग करने की नसीहत दी गयी। सीडीओ श्री जैन ने साफ कहा है कि जिले में हो रहे किसी भी निर्माण कार्य में बेहतर गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग नहीं हुआ तो सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्रवाई तो होगी ही, जिम्मेदार विभागीय अभियंताओं की जवाबदेही तय की जाएगी।
0 Comments