Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुशासन एवं पारदर्शिता ही संगठन की नींव होती है-रजनीश श्रीवास्तव


सिकन्दरपुर, बलिया।,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक आवश्यक बैठक प्रेम नाथ श्रीवास्तव के स्टेट बैंक के बगल में स्थित आवास पर रखी गयी। 

जिसमे तहसील सिकन्दरपुर इकाई गठन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमे सिकन्दरपुर एवं रसड़ा के प्रभारी आकाश श्रीवास्तव द्वारा सिकन्दरपुर तहसील अध्यक्ष के रूप अशोक श्रीवास्तव एडवोकेट,उपाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, महामंत्री दिग्विजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी राकेश श्रीवास्तव'बंकू',मंत्री ग्रामीण जितेंद्र श्रीवास्तव, मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव एवं नगर मंत्री रामू श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया तत्पश्चात युवा इकाई में अमन श्रीवास्तव को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं मोहन श्रीवास्तव को मंत्री मनोनीत किया गया।संगठन के तहसील सिकन्दरपुर के गठन के बाद तहसील पदाधिकारियों द्वारा सिकन्दरपुर में सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई।

इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रजनीश श्रीवास्तव ने संगठन के मजबूती पर बल देने एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि  अनुशासन एवं पारदर्शिता ही संगठन की नींव होती है।उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।इस दौरान नरेंद्र श्रीवास्तव,मार्कण्डेय श्रीवास्तव,रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट:-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments